जकार्ता (एजेंसी) | भारतीय धावक जिनसन जॉनसन ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन गुरुवार को पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। जिनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकंड का समय निकाल कर स्वर्ण जीता। ईरान के अमीर मुरादी ने तीन मिनट 45.621 सेकंड के साथ रजत और बहरीन के मोहम्मद तौलाइ ने तीन मिनट 45.88 सेकंड के साथ कांस्य जीता।
800 मीटर में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले मनजीत सिंह चहल तीन मिनट 46.57 सेकंड के साथ चौथे स्थान पर रहे। इस रेस में वे अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए। जिनसन को इसी 800 मीटर रेस में दूसरा स्थान मिला था।