विनेश ने 50 किग्रा. वर्ग के फाइनल में जापान की युकी इयारी को 6-2 से हराया. इसके साथ ही वे एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महला पहलवान बन गईं।
जकार्ता | विनेश ने 50 किग्रा. वर्ग के फाइनल में जापान की युकी इयारी को 6-2 से हराया. इसके साथ ही वे एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महला पहलवान बन गईं।
विनेश ने शुरू से ही जापानी खिलाड़ी को दबाव में रखा। विनेश ने पहले राउंड में शुरुआत में चार अंक लिए. इसके बाद विनेश ने जापानी खिलाड़ी को मैट पर गिराया, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने शानदार डिफेंस करते हुए अपने कंधों को जमीन पर नहीं लगने दिया। पहले राउंड में विनेश 4-0 से आगे थीं।
विनेश ने 50 किग्रा. वर्ग के फाइनल में जापान की युकी इयारी को 6-2 से हराया। इसके साथ ही वे एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महला पहलवान बन गईं। #AsianGames2018 #VineshPhogat #India #gondwanaexpress pic.twitter.com/qIAl6MxJ2o
— GondwanaExpress.com (@GondwanaExp) August 21, 2018
दूसरे राउंड में विनेश ने अपने मजबूत डिफेंस से समय जाया किया। इसी बीच इरी एक अंक लेने में सफल रहीं। अंत में विनेश ने इरी को पटखनी देते हुए दो और अंक लेकर 6-2 से मुकाबला अपने नाम कर पहली बार सोने का तमगा अपने गले में डाला। विनेश को सेमीफाइनल मैच में पैर में चोट लग गई थी बावजूद इसके वो रुकी नहीं और फाइनल में दमदार प्रदर्शन करने में सफल रहीं।