छत्तीसगढ़ के रायपुर में पता नहीं बता पाने के चलते रविवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक मीडियाकर्मी को चाकू मार दिया। इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल मीडियाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना मौदहापारा थाना क्षेत्र के रजबंधा मैदान की है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, अश्वनी मिश्रा एक स्थानीय अखबार में काम करते हैं। वे रविवार रात करीब 11 बजे अपने रजबंधा मैदान स्थित ऑफिस के बाहर एकात्म परिसर के सामने खड़े थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पहुंचे और उनसे राजातालाब जाने का पता पूछा। इस पर अश्वनी ने नहीं पता होने की बात कही।
मीडियाकर्मी पर हुए हमले मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसएसपी अजय यादव को जांच करने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 40 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई है। गृहमंत्री ने कहा, कोरोना संकट में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर सूचनाएं लोगों तक पहुंचाने में हमारी सहायता कर रहे हैं। वहीं एसएसपी ने सोमवार को घटनास्थल का भी जायजा लिया।