बॉलीवुड न्यूज़ | देश में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 अब चाइना में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म मई 2019 में चीन की 56000 स्क्रीन्स पर सबटाइटल्स के साथ रिलीज होगी। फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली लाइका प्रोडक्शन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। फिल्म ने अब तक 6 दिनों में कुल 488 करोड़ की वर्ल्ड वाइड कमाई की है।
The Next Major Milestone for Team #2Point0 ➡️ MEGA Release In CHINA.. #2Point0InChina #2Point0MegaBlockbuster 🔥 @rajinikanth @akshaykumar @shankarshanmugh @arrahman @iamAmyJackson pic.twitter.com/RyWsNh5sUZ
— Lyca Productions (@LycaProductions) December 4, 2018
47 हजार 3डी स्क्रीन्स पर दिखाई जाएगी 2.0
चीन का सबसे फेमस प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन हाउस एचवाय मीडिया फिल्म को चीन में रिलीज करेगा। इसके लिए एचवाय हॉलीवुड के सोनी, यूनिवर्सल, वार्नर ब्रदर्स, 20th सेंचुरी फॉक्स और डिजनी के साथ रिलीज करेगा।
#2Point0 sets the BO on 🔥🔥🔥… Double digits yet again on Day 6 [Tue]… The trending on weekdays is EXCELLENT… Thu 20.25 cr, Fri 18 cr, Sat 25 cr, Sun 34 cr, Mon 13.75 cr, Tue 11.50 cr. Total: ₹ 122.50 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 5, 2018
2.0 को चीन में 10 हजार थिएटर्स की 56000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। इनमें से 47 हजार स्क्रीन्स 3डी होंगी। फिल्म ने 6 दिनों में कुल 488 करोड़ की वर्ल्ड वाइड कमाई कर ली है। भारत में तीनों भाषाअों में रिलीज हुई फिल्म का 6 दिन का कलेक्शन 367 रहा, जबकि ओवरसीज में यह 121 करोड़ था।
#2Point0 6 Days WW BO:
Gross:#India – ₹ 367 Crs
Overseas – ₹ 121 Crs
Total – ₹ 488 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 5, 2018
फिल्म का हिन्दी वर्जन भी कमाई के मामले में पीछे नहीं है। हिन्दी वर्जन ने अभी तक 122.50 करोड़ की कमाई कर ली है। यह अक्षय कुमार की 10वीं फिल्म है जो 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है।