रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए अनलॉक में लोगों की लापरवाही बढ़ गई है। संक्रमण प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले तक पहुंच गया है। यहां पर दो कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा एसआईबी के डीआईजी के संक्रमित मिलने के बाद पुराने पुलिस मुख्यालय स्थित ऑफिस को सील कर दिया गया है। वहीं सोमवार को 18 नए केस मिले हैं। इनमें 14 रायपुर में ही हैं। इसके अलावा धमतरी से 2 और दुर्ग व बिलासपुर से एक-एक केस मिला है।
छत्तीसगढ़ स्वस्थ विभाग ने दोपहर को मेडिकल बुलिटिन जारी करके 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले की सुचना भी दी है।
#COVID19UPDATE#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/JqjoE2XPMX
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 20, 2020